‘बेजुबानों की सेवा सबसे बड़ी, यह मेरा पैशन…’, अनंत अंबानी ने बताई सबसे बड़े रेस्क्यू सेंटर ‘वनतारा’ की खूबियां

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट इन दिनों अपनी प्री-वेडिंग सेरेमनी की तैयारी में जुटे हैं. इस प्री-वेडिंग सेरेमनी से पहले अनंत अंबानी ने News18 इंडिया को सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने वन्य जीवों के प्रति अपने प्रेम और उनके संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बात की.

अनंत अंबानी ने News18 इंडिया की कंसल्टिंग एडिटर रुबिका लियाकत के साथ खास बातचीत में वन्य जीवों के लिए स्थापित ‘वनतारा’ के बारे बताया, जो दुनिया का सबसे बड़ा रेस्क्यू सेंटर है. वन्य जीवों के संरक्षण को लेकर बात करते हुए अनंत अंबानी ने कहा, ‘ये मेरा पैशन है. बेज़ुबानों की सेवा सबसे बड़ी सेवा है. जानवरों की सेवा की यह सीख मुझे अपनी मां से मिली.

वहीं मुंबई छोड़कर जामनगर आने के सवाल पर अनंत अंबानी कहते हैं कि ‘मैं जितना मुंबई का, उतना ही जामनगर का हूं. दादाजी (धीरूभाई अंबानी) ने जामनगर में रिफ़ाइनरी का सपना देखा था. पिताजी (मुकेश अंबानी) ने दादाजी का सपना पूरा किया. आज जामनगर में दुनिया की सबसे बड़ी रिफ़ाइनरी है.’

इसके साथ ही वह बताते हैं कि ‘मेरी मां (नीता अंबानी) ने जामनगर में 1000 एकड़ का जंगल खड़ा किया. मां ने 1995 से ही बहुत मेहनत की है. मां ने जामनगर में टाउनशिप बनवाई. यहां उन्होंने साढ़े 8 करोड़ पेड़ लगाए गए. जामनगर में आज दुनिया का सबसे बड़ा आम का बागीचा है.’

(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Tags: Anant Ambani, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Celebrations, Reliance industries

Source link

news portal development company in india
Recent Posts

💥 *बड़ी खबर*💥 *भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने जेपी नड्डा से राजनीति छोड़ने की पेशकश की।* पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद अब राजनीति से ध्यान हटाकर क्रिकेट में ध्यान बढ़ाना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने जेपी नड्डा से पार्टी छोड़ने की पेशकश करते हुए लिखा कि वो मुझे राजनीति कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं क्रिकेट पर फोकस कर संकू. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया, वहीं गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए लिखा कि मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद।