खाटूश्यामजी लक्खी मेला, श्रद्धालुओं के लिए 2 मार्च से शुरू होगी स्पेशल ट्रेन, जानें क्या रहेगा पूरा शेड्यूल

जयपुर. देश का सबसे मशहूर खाटूश्यामजी का वार्षिक लक्खी मेला अगले माह शुरू होने वाला है. देशभर से श्रद्धालुओं के जत्थे के जत्थे मेले के लिए रवाना होने लग गए हैं. इस मेले की ख्याति ना केवल देशभर में है बल्कि विदेशों से भी मेले के समय श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. मेले में उमड़ने वाली भारी भरकम भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने खाटू मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है. इसका पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यह ट्रेन मेला अवधि के दौरान 12 ट्रिप करेगी.

खाटूश्यामजी मेले के लिए देशभर से सीकर आने वाले श्रद्धालुओं का कारवां निकल पड़ा है. बहुत से प्रदेशों से श्रद्धालु महीनेभर पहले ही निकल पड़े हैं क्योंकि उन्हें पदयात्रा कर खायूश्यामजी के दर पर आना है. मेले को देखते हुए सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस समय खचाखच भरे हुए नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर पश्चिम रेलवे खाटूश्यामजी मेले के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू करने जा रहा है. यह ट्रेन 2 मार्च से शुरू होगी और मेले के समापन पर बंद हो जाएगी. खाटूश्यामजी मेला इस बार 12 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित होगा. मुख्य मेला 20 मार्च को रहेगा.

उत्तर पश्चिम रेलवे प्रबंधन के अनुसार खाटू मेला स्पेशल गाड़ी संख्या 09637 रेवाड़ी-रींगस 2 मार्च से संचालित होगी. यह ट्रेन 2, 3, 6, 8, 9, 10, 23, 24, 25, 29, 30 और 31 मार्च को रेवाड़ी से रींगस आएगी. रेवाड़ी से यह गाड़ी सुबह 11.40 पर रवाना होकर दोपहर 2.40 पर रींगस पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09638 रींगस-रेवाड़ी जाएगी. यह ट्रेन 2, 3, 6, 8, 9, 10, 23, 24, 25, 29, 30 और 31 मार्च रींगस से दोपहर 3 बजे रवाना होकर शाम को 6.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. 2 से 31 मार्च के तक यह ट्रेन हरियाणा के रेवाड़ी से रींगस के बीच 12 ट्रिप करेगी. कुल मिलाकर ट्रेन पूरे मार्च खाटूश्यामजी मेले के लिए चलेगी.

NWR के मुताबिक ट्रेन में अभी से बुकिंग शुरू होने लग गई है. खाटूश्यामजी मेले के लिए हरियाणा से सबसे ज्यादा श्रृद्धालु आते हैं. लिहाजा सबसे पहले हरियाणा से ट्रेन शुरू की गई है. इसके बाद यात्रीभार को देखते हुए मार्च के शुरुआत में कुछ और शहरों से भी रींगस तक अस्थाई तौर पर ट्रेन शुरू की जा सकती है. खाटू के वार्षिक लक्खी मेले में लाखों श्रद्धालु उमड़ते हैं. मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस और होमगार्ड के सैंकड़ों जवानों और अधिकारियों की तैनाती की जाती है.

उल्लेखनीय है कि श्री श्याम मंदिर कमेटी ने इस साल आयोजित होने वाली मेले की तिथि बीते माह जारी कर दी थी. इस बार श्याम बाबा का वार्षिक लक्खी मेला 12 मार्च (तृतीया) से शुरू होकर 21 मार्च (द्वादशी) तक चलेगा. खाटूश्यामजी का मुख्य लक्खी मेला 20 मार्च को होगा. इस दिन भव्य आयोजन के साथ श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. खाटूश्यामजी को सुजानगढ़ का निशान चढ़ाने के बाद के बाद ही मेले का समापन माना जाता है.

Tags: Indian Railway news, Khatu Shyam Yatra, Rajasthan news, Sikar news

Source link

news portal development company in india
Recent Posts

💥 *बड़ी खबर*💥 *भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने जेपी नड्डा से राजनीति छोड़ने की पेशकश की।* पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद अब राजनीति से ध्यान हटाकर क्रिकेट में ध्यान बढ़ाना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने जेपी नड्डा से पार्टी छोड़ने की पेशकश करते हुए लिखा कि वो मुझे राजनीति कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं क्रिकेट पर फोकस कर संकू. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया, वहीं गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए लिखा कि मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद।