IAS/IPS जैसे उच्च प्रशासनिक पदों को प्राप्त करने का सपना लाखों युवा देखते हैं। लेकिन इस सपने को साकार करने के लिए परीक्षा की तैयारी में अनेक बाधाएं आती हैं। आज के इस लेख का उद्देश्य है कि अभ्यर्थी अपनी तैयारी को बिना बाधा के पूरी करें और कम समय में सफलता अर्जित करें। परीक्षा की समग्र जानकारी और रणनीति जानने के लिए चर्चा की है देश की सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्कृति IAS Coaching के एक्जक्यूटिव डायरेक्टर श्री ए. के. अरुण सर से।
जानकारी साझा करने से पूर्व बता दें कि अरुण सर UPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिहाज से अर्थव्यवस्था पढ़ाते हैं। इस विषय को अनोखे ढंग से पढ़ाने के कारण UPSC के छात्रों के मध्य सर्वाधिक लोकप्रिय हैं। वर्तमान में सर देश की सबसे प्रतिष्ठित कोचिंग संस्कृति IAS में पढ़ा रहे हैं, जिसके एक्जक्यूटिव डायरेक्टर भी हैं। यह संस्था दिल्ली के मुख़र्जी नगर से संचालित हो रही है, जिसकी एक शाखा प्रयागराज में भी है।
चर्चा में सर से पूछा कि UPSC की परीक्षा उत्तीर्ण करने का सपना संजोए अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी कैसे आरम्भ करें?
सर कहते हैं कि अभ्यर्थी को सर्वप्रथम परीक्षा से संबंधित यथा संभव जानकारी जुटानी चाहिए। इसके पश्चात पूरे विश्वास के साथ तैयारी में उतरें साथ ही शुरुआत में निम्नलिखित बिन्दुओं का ध्यान रखें-
- परीक्षा का सम्पूर्ण पाठ्यक्रम देखें
- विगत वर्षों के प्रश्नों का भी अवलोकन करें
- आवश्यक लगे तो किसी विश्वसनीय कोचिंग से जुड़ जाएँ
- प्रामाणिक अध्ययन सामग्री का ही चयन करें; आदि
सर से पूछा कि अभ्यर्थी तैयारी कैसे करें, जिससे कि कम समय में परीक्षा उत्तीर्ण की जा सके?
सर कहते हैं कि इमारत की मजबूती में नींव की अहम भूमिका होती है। उसी प्रकार तैयारी की परिपक्वता इस बात से तय होती है कि अभ्यर्थी के बेसिक ज्ञान का स्तर क्या है। सर्वविदित है कि UPSC सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होती है, जिसका द्वितीय चरण यानी मुख्य परीक्षा लिखित माध्यम में होता है। यदि बेसिक ज्ञान कमजोर है तो प्रभावी लेखन संभव नहीं होगा।
सर ने बेसिक तैयारी के कुछ टिप्स साझा किए हैं, जो नीचे लिखें हैं-
- पढ़ने की आदत विकसित करें
- शुद्ध लिखना सीखें
- विषय की समझ NCERT की पुस्तकों से बनाएं; आदि
इस लेख में साझा की गई जानकारियां प्रामाणिक हैं सर से मार्गदर्शन पाकर हजारों अभ्यर्थियों ने सफलताएँ अर्जित की हैं। आशा की जाती है कि इस लेख से हर वे छात्र अवश्य लाभान्वित होंगे, जो कम समय में परीक्षा उत्तीर्ण करना चाहते हैं।