नारनौल. हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में फेरों के बाद एक शादी टूट गई. दूल्हा बिना दुल्हन लिए ही लौट गया. पूरे मामला अब पुलिस के पास भी पहुंचा है. अब दहेज मांगने के आरोप भी दूल्हे और उसके परिवार पर लगे हैं. उधर, यह बात भी सामने आई है कि खाना खाते समये दूल्हे ने अपनी दुल्हन को काजू बर्फ खिलानी चाही, लेकिन दूल्हन ने कहा कि उसे गाजर का हलवा (गजरेला) पसंद है. इसी बात पर दोनों में बहस हो गई और फिर दूल्हा दुल्हन को ले जाने से मुकर गया.
जानकारी के अनुसार, नारनौल से 15 किलोमीटर दूर गांव निजामपुर में रेवाड़ी जिले के गांव लाला रोहढाई से बारात आई थी. बारात का लड़की के परिजनों ने स्वागत किया और शादी को लेकर पूरे घर में खुशी का माहौल था. चारों ओर लोग नाच कूद रहे थे. बाराती खाना खा रहे थे. यही नहीं, बल्कि लड़के ने होने वाली अपनी पत्नी के साथ सात फेरे भी ले लिए फेरे लिए थे. लेकिन बाद में लड़के ने दुल्हन को ले जाने से मना कर दिया.
दुल्हन के चाचा ने बताया कि वो दो भाई है और दोनों भाइयों की एक ही लड़की है. उन्होंने अपनी भतीजी की शादी में 15 लाख रुपये थे. इसके अलावा, तकरीबन 15 तोला सोना भी दिया. अब लड़के ने फेरे लेने के बाद फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग कर दी और कहा कि वो अब दुल्हन को लेकर नहीं जाएगा.
दुल्हन के चाचा ने बताया कि दूल्हे ने समाज के बीच में ये भी धमकी दी कि अगर वो इसे लेकर गया तो 7 दिन में इसकी हत्या कर देगा.
दूल्हे ने क्या कहा
दूल्हे ने साफ तौर पर कहा कि मैंने मेरी मर्जी से शादी नहीं की है. इस दुल्हन को अपने साथ नहीं लेकर जाएगा चाहे, जो मर्जी कार्रवाई उसके खिलाफ की जाएगी. उसने स्वीकार किया है कि लगन के दौरान लड़की वालों ने 15 लाख रुपये और सोने के गहने भी दिए हैं. दूल्हे ने कहा कि लड़की ने भविष्य में घर का काम करने से भी इंकार कर दिया. इस कारण भी वह दुल्हन को साथ नहीं ले जाएंगे.
इस मामले में पंचायत भी हुई लेकिन मामला नहीं सुलझा. लड़के के पिता ने उन पर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा कि दुल्हन को ले जाने से मना करने का कारण दुल्हन और मेरे बेटे के बीच हुई बातचीत थी. हमने फॉर्च्यूनर की कोई मांग नहीं की और अब समाज जो सजा देगा, हमें स्वीकार है.
.
Tags: 2 marriages story, Haryana news live, Haryana News Today, Marriage news, Punjab haryana news live
FIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 12:13 IST