बिहार: हॉस्पिटल में स्पेशल शादी, हेल्थ वर्कर बने बराती और सराती,गाए गए मंगलगीत

हॉस्पिटल में मरीजों का इलाज तो किया ही जाता है, लेकिन यहां सामाजिक और सांस्कृतिक कार्य भी हुआ करते हैं. इसका उदाहरण समस्तीपुर सदर अस्पताल में सामने आया है. दरअसल, यहां कुछ अलग हुआ और स्वास्थ्य विभाग की लंबी पहल के बाद अस्पताल में एक युवक युवती के हाथ पीले कराए गए. खास बात यह कि यहां स्वास्थ्यकर्मी ही बाराती भी थे और सराती (दुल्हन पक्ष) भी थे. साथ ही यहां महिलाओं ने मंगल गीत भी गाए क्योंकि ये स्पेशल शादी थी.

Source link

news portal development company in india
Recent Posts

💥 *बड़ी खबर*💥 *भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने जेपी नड्डा से राजनीति छोड़ने की पेशकश की।* पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद अब राजनीति से ध्यान हटाकर क्रिकेट में ध्यान बढ़ाना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने जेपी नड्डा से पार्टी छोड़ने की पेशकश करते हुए लिखा कि वो मुझे राजनीति कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं क्रिकेट पर फोकस कर संकू. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया, वहीं गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए लिखा कि मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद।