रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन ने सोमवार को अपने ‘वनतारा’ कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की, जो भारत और विदेश दोनों में घायल, दुर्व्यवहार और खतरे में पड़े जानवरों के बचाव, उपचार, देखभाल और पुनर्वास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक व्यापक पहल है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी ने अपनी प्री-वेडिंग सेरेमनी से पहले News18 इंडिया को दिए सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू पर इस पर बातचीत की. अनंत अंबानी की शादी उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से हो रही है.
इस प्री-वेडिंग सेरेमनी से पहले अनंत अंबानी ने News18 इंडिया की कंसल्टिंग एडिटर रुबिका लियाकत के साथ खास बातचीत में वन्य जीवों के बारे में बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ‘वनतारा’ के बारे बताया, जो दुनिया का सबसे बड़ा रेस्क्यू सेंटर है. अनंत अंबानी ने कहा कि सनातन ने बहुत प्रेरणा दी और जो भी है सब भगवान के कारण है. हर देवी-देवता का वाहन जानवर है. सेवा का मौका कम लोगों को मिलता है और मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं.
वनतारा भारत में अपनी तरह की पहली पहल है, जिसे आरआईएल और रिलायंस फाउंडेशन के निदेशक मंडल के निदेशक अनंत अंबानी के उत्साही नेतृत्व में संकल्पित किया गया है. अनंत अंबानी जामनगर में रिलायंस के महत्वाकांक्षी नवीकरणीय ऊर्जा व्यवसाय का भी नेतृत्व कर रहे हैं, जिसमें वर्ष 2035 तक रिलायंस की ‘नेट कार्बन जीरो’ करने का लक्ष्य है.
वनतारा का मकसद अत्याधुनिक स्वास्थ्य देखभाल, अस्पतालों, अनुसंधान और शैक्षणिक केंद्रों सहित सर्वोत्तम श्रेणी के पशु संरक्षण और देखभाल पर केंद्रित है. वनतारा उन्नत अनुसंधान को एकीकृत करने और प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों और संगठनों जैसे इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (आईयूसीएन) और वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड फॉर नेचर (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) के साथ सहयोग पर भी ध्यान केंद्रित करता है.
पिछले कुछ वर्षों में, कार्यक्रम ने 200 से अधिक हाथियों, और हजारों अन्य जानवरों, सरीसृपों और पक्षियों को असुरक्षित स्थितियों से बचाया है. इसने गैंडा, तेंदुआ और मगरमच्छ पुनर्वास सहित प्रमुख प्रजातियों में पहल की है.
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
.
Tags: Anant Ambani, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Celebrations
FIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 14:43 IST