शाबाश भोला… जिसने मारी गोली उसको ठोका, क्रिमिनल्स को वार्निंग वाली सिंघम की हुंकार वायरल!

हाइलाइट्स

आईजी शिवदीप लांडे ने अपराधियों पर भरी हुंकार.
मुजफ्फरपुर में बैंक लुटेरे का कैसे हुआ एनकाउंटर?
मुजफ्फरपुर एसपी राकेश कुमार ने कहानी बताई.

मुजफ्फरपुर. “शाबाश भोला, आपने अपना कर्तव्य बखूबी निभाया, अब लुटेरे गैंग को निपटाने की जिम्मेदारी हमारी” मुजफ्फरपुर के कांटी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के लूट की कोशिश के घटना को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते और उस घटना से सम्बंधित अपराधियों को पकड़ लिया गया है. भोला जी को जिस अपराधी द्वारा पैर पर गोली मारी गयी थी उसी अपराधी को पुलिस द्वारा एनकाउंटर के दौरान पैरों पर गोली लगी है.

बता दें कि रविवार की सुबह-सुबह मुजफ्फरपुर के कांटी इलाके में मुजफ्फरपुर पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो दिन पहले कांटी इलाके में बैंक लूटने का प्रयास और गार्ड को गोली मारने वाले अपराधी को पुलिस ने पैर में गोली मार दी. मौके से बैंक के गार्ड से लूटी गई राइफल भी बरामद कर ली गई. इसके बाद तिरहुत रेंज के आईजी शिवदीप लांडे ने सोशल मीडिया में जब अपना उपर्युक्त कमेंट साझा किया तो यह वायरल हो गया. इसके बाद चर्चा छिड़ गई है कि मुजफ्फरपुर इलाके के अपराधियों को उनकी ओर से खुली चेतावनी दे दी गई है.

एनकाउंटर की कहानी मुजफ्फरपुर एसपी ने बताई

बता दें कि पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार ने रविवार को प्रेस कांन्फ्रेंस करके बताया कि कांटी थाना क्षेत्र में दो दिन पहले PNB लूटने की कोशिश की गई थी. इस दौरान बैंक के गार्ड भोला को गोली मारने के आरोप में एक आरोपी रंजीत पटेल को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, उसकी निशानदेही पर अन्य की गिरफ़्तारी के लिए मधुकर छपरा में एक चौर में छापेमारी की गई, इसी दौरान अन्य आरोपी रंजन पटेल ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी. इसके बाद बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उक्त बदमाश का एनकाउंटर कर दिया और पैर में गोली मार दी. वहीं, उसके पास से गार्ड की लूटी रायफल भी बरामद कर ली गई. वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसएसपी राकेश कुमार ने इस ऑपरेशन में शामिल पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया.

भोला के साहस को सिंघम शिवदीप लांडे का सलाम

बता दें कि बैंक लूट की कोशिश और गार्ड को गोली मारने की घटना को मुजफ्फरपुर पुलिस ने चुनौती मानी और अपराधियों के खिलाफ क्विक एक्शन लिया. इसको लेकर आईजी शिवदीप लांडे ने सोशल मीडिया में बैंक गार्ड भोला की तारीफ करते हुए अपनी बातें साझा करते हुए कहा था, मेरा मानना है कि कितने भी बड़े अपराध से लड़ने के लिए किसी संसाधनों से ज्यादा हौसले की जरूरत होती है.

शिवदीप लांडे ने पुलिस की जिम्मेदारी बता भरी हुंकार

शिवदीप लांडे ने आगे लिखा, शनिवार मुजफ्फरपुर के कांटी स्थित पंजाब नेशनल बैंक में अपराधियों द्वारा लूट के प्रयास को अकेले बिहार सरकार के होम गार्ड भोला राय ने अपनी बहादुरी से अपराधियों का मुकाबला कर उस लूट को विफल कर दिया. इस साहसपूर्ण कर्तव्य पालन में भोला राय को एक गोली भी लगी परन्तु उनका मनोबल नहीं टूटा. ऐसे जांबाज सिपाहियों को मेरा सलाम. भोला जी आपने अपना कर्तव्य बखूबी निभाया है, और अब इस गैंग को निपटाने की जिम्मेदारी हमारी है. इसके बाद ही अपराधियों का एनकाउंटर हुआ था.

Tags: Bihar crime news

Source link

news portal development company in india
Recent Posts

💥 *बड़ी खबर*💥 *भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने जेपी नड्डा से राजनीति छोड़ने की पेशकश की।* पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद अब राजनीति से ध्यान हटाकर क्रिकेट में ध्यान बढ़ाना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने जेपी नड्डा से पार्टी छोड़ने की पेशकश करते हुए लिखा कि वो मुझे राजनीति कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं क्रिकेट पर फोकस कर संकू. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया, वहीं गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए लिखा कि मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद।