‘शाहजहां शेख को तुरंत गिरफ्तार करें…’ संदेशखाली केस पर सख्त हुआ कलकत्ता हाईकोर्ट, ममता बनर्जी सरकार को लगाई फटकार

आशिका सिंह
कोलकाता.
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार करने के आरोपी तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख को कलकत्ता हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और कहा कि शेख की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए. कोर्ट ने इसके साथ ही ईडी, सीबीआई एवं राज्य गृह सचिव को शाहजहां शेख पर स्वत: संज्ञान मामले में पक्षकार के रूप में शामिल करने का निर्देश दिया.

दरअसल शाहजहां शेख की ओर से दायर याचिका में गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की गई थी, जिसे कलकत्ता हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है. हाईकोर्ट जज ने तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी और राज्य के अन्य दो मंत्रियों की टिप्पणी पर भी सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि कोर्ट ने कभी शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर रोक नहीं लगाई है. उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए.

इससे पहले अभिषेक बनर्जी ने रविवार को कहा था कि फरार नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी में देरी कोर्ट की वजह से हो रही है. उन्होंने कहा था कि शाहजहां शेख को न्यायपालिका द्वारा सुरक्षित किया जा रहा है, ताकि संदेशखाली का मुद्दा बना रहे. उन्होंने यब कहा कि जब टीएमसी नेताओं पार्थ चटर्जी और ज्योतिप्रिय मल्लिक को गिरफ्तार कर लिया गया तो आखिर शाहजहां शेख कौन है. उसको तो तुरंत गिरफ्तार कर लेना चाहिए था.

बता दें कि संदेशखाली की महिलाओं का आरोप है कि शाहजहां शेख और उसके गुर्गों ने उनका शोषण किया और उनकी जमीनें जबरन हड़प लीं. बीते दिनों शाहजहां शेख के ठिकाने पर पहुंची ईडी की टीम पर उसके समर्थकों ने हमला कर दिया था, जिसके बाद से ही वह फरार है.

Tags: Calcutta high court, TMC, West bengal

Source link

news portal development company in india
Recent Posts

💥 *बड़ी खबर*💥 *भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने जेपी नड्डा से राजनीति छोड़ने की पेशकश की।* पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद अब राजनीति से ध्यान हटाकर क्रिकेट में ध्यान बढ़ाना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने जेपी नड्डा से पार्टी छोड़ने की पेशकश करते हुए लिखा कि वो मुझे राजनीति कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं क्रिकेट पर फोकस कर संकू. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया, वहीं गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए लिखा कि मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद।