जामनगर: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और बिजनैसमेन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी की तैयारी जोरों पर चल रही है. तैयारी के बीच अनंत अंबानी ने न्यूज18 इंडिया को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए बड़ी बात कही है.
न्यूज18 इंडिया को दिए इंटरव्यू में अनंत अंबानी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाइल्ड लाइफ के लिए बड़ा काम किया है. गीर प्रॉजेक्ट PM मोदी की वजह से ही सफल हुई है. हम PM मोदी से प्रेरणा लेते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच बहुत बड़ी है. PM मोदी की सोच बहुत बड़ी है.
‘जामनगर को जानवरों के रेस्क्यू का सेंटर बनाना चाहते हैं’
अनंत अंबानी ने इंटरव्यू में आगे कहा कि जब देश में चीतों को लाया गया बहुत खुशी हुई. चीतों को वापस लाना बड़ी बात है. हम जामनगर को जानवरों के रेस्क्यू का सेंटर बनाना चाहते हैं. मैं भारत को अग्रणी भूमिका में देखना चाहता हूं. ये प्रॉजेक्ट ‘नॉट फॉर प्रॉफिट’ है. ये प्राणी संग्रहालय नहीं प्राणी सेवालय है. स्कूल, कॉलेज के बच्चों के लिए एजूकेशन हब बनना चाहते हैं.
बता दें कि इंटरव्यू में उन्होंने वन्य जीवों के प्रति अपने प्रेम और उनके संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बात की. खास बातचीत में वन्य जीवों के लिए स्थापित ‘वनतारा’ के बारे बताया, जो दुनिया का सबसे बड़ा रेस्क्यू सेंटर है. वन्य जीवों के संरक्षण को लेकर बात करते हुए अनंत अंबानी ने कहा, ‘ये मेरा पैशन है. बेजुबानों की सेवा सबसे बड़ी सेवा है. जानवरों की सेवा की यह सीख मुझे अपनी मां से मिली.
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
.
Tags: Anant Ambani, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Celebrations, Reliance industries
FIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 13:56 IST