दीजिए सिर्फ एक सवाल का सही जवाब, पाइए मनजाहे गंतव्‍य की फ्री एयर टिकट, स्‍पाइसजेट लेकर आया मजेदार ऑफर

Free Air Ticket: स्‍पाइस जेट आपके लिए एक मजेदार ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर में आपको सिर्फ एक सवाल का अपनी शैली में रचनात्मक जवाब देना है. यदि आपकी रचनात्‍मकता स्‍पासइजेट को पसंद आती है तो आप देश के किसी भी गंतव्‍य के लिए फ्री में एयर टिकट हासिल कर सकते हैं. जी हां, यदि आप भी इस स्‍पाइस जेट के इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो इस खबर को ध्‍यान से नीचे तक पढ़िए, बताए गए नियमों का पालन करते हुए सवाल का रचनात्‍मक जवाब दीजिए और पाइए फ्री में एयर टिकट. 

स्‍पाइस जेट के अनुसार, इस प्रतियोगिता में भारतीय का कोई भी नागरिक हिस्‍सा ले सकता है. स्पाइसजेट के कर्मचारियों, उनके परिजनों, कंपनी से संबंधित एजेंसियों से कर्मियों को इस प्रतियोगिता से  दूर रखा गया है. यदि आप भी प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्‍छुक हैं, तो आपको स्पाइसजेट के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर 29 फरवरी 2024 को 23:59 बजे तक अपना जवाब दाखिल करना होगा. अपना जवाब दाखिल करने से पहले आपको स्‍पाइस जेट के सोशल मीडिया हैंडल को लाइक और फॉलो भी करना होगा. 

यह भी पढ़ें: एक अक्षर के फेर ने पलटी पूरी जिंदगी, मलेशिया की जगह पहुंच गए जेल, अब नर्क से बदतर हुई जिंदगी

कैसे देना होगा सवाल का जवाब
स्‍पाइस जेट के अनुसार, एयरलाइंस के सोशल मीडिया हैंडल को लाइक और फॉलो करने के बाद आप अपना उत्‍तर लिखेंगे. उत्‍तर भेजने से पहले आप अपनी पोस्‍ट को @spicejetairlines के साथ अपने दो दोस्‍तों को टैग करेंगे. य‍दि आपका जवाब स्‍पाइसजेट को पसंद आता है तो आप अपने मनपसंद घरेलू गंतव्‍य के लिए स्‍पाइस जेट एयरलाइंस की फ्री टिकट हासिल कर सकेंगे. साथ ही, आपको परिणाम घोषित होने के 15 दिनों के भीतर अपने संपर्क विवरण और यात्रा विवरण एयरलाइन के साथ साझा करना होगा. 

यह भी पढ़ें: 25 सालों से घात लगाकर बैठी थी पुलिस, ‘बिल’ से निकलते ही दबोची गई ‘खिलाड़न’, चीन से रची थी यह बड़ी साजिश

फ्री टिकट के लिए इस सवाल का देना है जवाब
एयरलाइंस ने तीन शब्‍द दिए हैं – SOP. आपको इन तीनों शब्‍दों का ऐसा फुल फार्म तैयार करना है, जिसमें व्‍यंग के साथ हास्‍य भी हो. अदि आपका रचनात्‍मकता सबसे बेहतर पाई जाती है तो आप परिणाम घोषित होने से एक महीने के भीतर मनचाहे गंतव्‍य की यात्रा कर सकते हैं. हां, इस टिकट में एयरलाइंस सिर्फ बेस फेयर का ही भुगतान करेगी. इसके अलावा, सभी करों, अधिभार, लेवी का भुगतान आपको ही करना होगा. इसके अलावा, कुछ और भी शर्तें है, जिसको आप एक बार ध्‍यान से जरूर पढ़ लें.

Tags: Airport Diaries, Aviation News, Business news in hindi, Spicejet

Source link

news portal development company in india
Recent Posts

💥 *बड़ी खबर*💥 *भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने जेपी नड्डा से राजनीति छोड़ने की पेशकश की।* पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद अब राजनीति से ध्यान हटाकर क्रिकेट में ध्यान बढ़ाना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने जेपी नड्डा से पार्टी छोड़ने की पेशकश करते हुए लिखा कि वो मुझे राजनीति कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं क्रिकेट पर फोकस कर संकू. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया, वहीं गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए लिखा कि मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद।