नई दिल्ली. लीजेंड लीग ट्रॉफी (Legend League Trophy) की शुरुआत 8 मार्च से होगी. सभी मुकाबले श्रीलंका के कैंडी में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के मैच 10 या 20 ओवर के नहीं, बल्कि 15 ओवर के होंगे. लीग में युवराज सिंह (Yuvraj Singh), क्रिस गेल (Chris Gayle), हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं इन मुकाबलों का लुत्फ आप कब और कहां उठा पाएंगे.
7 टीमों के बीच कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे और सभी मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा. लीजेंड लीग क्रिकेट ट्रॉफी के डायरेक्टर शवैन शर्मा ने कहा,” हम आगामी टूर्नामेंट के लिए अपने प्रसारक के रूप में स्टार स्पोर्ट्स को शामिल करके रोमांचित हैं. खेल प्रसारण में उनकी व्यापक पहुंच और विशेषज्ञता के साथ, हमें विश्वास है कि वे दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी का उत्साह लाएंगे.”
भारतीय दिग्गज युवराज सिंह लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी (एलसीटी) के दूसरे सत्र के लिए न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स के कप्तान और आइकन खिलाड़ी नियुक्त किए गए हैं. पूर्व ऑलराउंडर युवराज न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स की टीम में पाकिसतान के बाबर आजम, इमाम उल हक, नसीम शाह, आसिफ अली और मोहम्मद आमिर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
जुरेल या यशस्वी नहीं, सहवाग ने इस खिलाड़ी के लिए कहा- वह अधिक श्रेय का हकदार है…
लीजेंड लीग ट्रॉफी का पहला सत्र पिछले साल गाजियाबाद में 20 ओवर के प्रारूप में खेला गया था. फाइनल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद इंदौर नाइट्स और गुवाहाटी एवेंजर्स को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था. इस लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी में वीरेंद्र सहवाग, निक कॉम्पटन, रिचर्ड लेवी, जयसूर्या, दिलशान, सुरेश रैना, हरभजन सिंह के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल थे.
.
Tags: Chris gayle, Harbhajan singh, Yuvraj singh
FIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 13:31 IST